श्रीराम चरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक वर्ष के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप गौतम द्वारा सम्मानित किया गया। 529 विद्यार्थियों को मेडल भेंट किए गए। संदीप गौतम ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सुपर किड, द्वितीय को मास्टर किड व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक्टिव किड के रूप में सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने कला प्रतियोगिताओं स्पैल बी, मदर्स डे कार्ड मेकिंग, शो एंड टैल, पोस्टर मेकिंग, राखी मेकिंग, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता व कविता पाठ में अपना हूनर दिखाया।
प्राइमरी विंग में 249, मिडल विंग में 117 तथा सीनियर विंग में 94 मेडल भेंट किए गए। संदीप गौतम ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह बच्चों के संपूर्ण विकास में योगदान करते हुए उन्हें समाज के साथ जोड़ती हैं। मुख्य तौर पर इन बच्चों को किया गया सम्मानित सुखमनी कौर, गीत, अक्षिता, आयूष, काजल, नवजोत, नित्यानंद, वैष्णवी, नीशू, यश, दृष्टि, सौरभ, कुंजन, नमन, रूपल, महक, वंशिका, करण, निधि, सपना, मानव, सोमन, तान्या, नीतू, श्रया, पायल, कृति, दीप्ति, नीशू, अमन, सुशांत, विशाल, अरविंद, सचिन, विनय, बृजेश, आंचल, निकिता, चारू, तनवीर, विशाल रंगा, गौतम, साक्षी, दामिनी, भावना व अनु।