डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को 44वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बतौर अतिथि शिरकत की। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र चौहान और अन्य प्राध्यापकों ने पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य का स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. सैनी ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं खिलाड़ियों को शपथ भी दिलवाई गई। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों से विद्यार्थियों में भाईचारे की भावना बढ़ती है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
डॉ. सैनी ने कहा कि जो विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में विजेता रहेंगे, उनको वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भी सम्मानित किया जाएगा। डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने स्टेट और नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कों और लड़कियों की कई प्रतियोगिताएं करवाई गई।
जिनमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंच संचालन प्रो. आशीष गुप्ता और प्रो. महिमा राणा ने किया। वहीं उद्धोषक की भूमिका प्रो. रविंद्र ने निभाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर सभी कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
लड़कों की प्रतियोगिता के परिणाम