पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. द्वारा थाना इन्द्री में दर्ज मुकदमा नं0-81/19.02.18 धारा 454,380 भा.द.स. में जांच कर आरोपीयों को पकड़ने की जिम्मेवारी सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप सिंह राणा को सौंपी। निरीक्षक कमलदीप ने ए.एस.आई. रामफल की अध्यक्षता में टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू की।
घटना स्थल से प्राप्त हुए साक्ष्यों को आधार बनाकर कार्यवाही करते हुए रामफल व उनकी टीम ने अपने सुत्रों के हवाले से प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर दिनांक 09.03.18 को आरोपी यष उर्फ फतु अपचारी जो नाबालिग है, को वार्ड नं0-8 इन्द्री से गिरफतार किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा उसी दिन अदालत के सामने पेषकर बाल सुधार घर में भेज दिया गया, पुलिस टीम ने दिनांक 10.03.18 को उससे प्राप्त हुई सुचना के आधार पर उसके दुसरे साथी अरूण उर्फ टीडा पुत्र बाबुराम वासी वार्ड नं0-09 इन्द्री जिला करनाल को कुरूक्षेत्र में उसकी मासी के घर से गिरफतार किया।
बरामदगी:—- जिससे पूछताछ के दौरान पुलिस टीम ने उसके कब्जा से उसकी निषान देही पर एक सोने की अंगुठी, गले का हार, दो कड़े चांदी व चांदी की पाजेब और 6 लाख 8 हजार रूपये नकद बरामद किए गए। आज दिनांक 11.03.18 को आरोपी को अदालत के सामने पेषकर अदालत के आदेष अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।