आज रोटे्रक्ट व रोटरी कल्ब करनाल मिडटाऊन द्वारा पीआरपी हॉस्पिटल किडनी सैंटर ब्लड बैंक सामने सिविल हॉस्पिटल करनाल में ब्लड डोनेशन का शिविर लगाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्ष नूतन नारंग ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। यह एक ईश्वरीय कर्म है। रक्तदान करने से व्यक्ति कमजोर नहीं होता बल्कि स्वस्थ होता है। उसे रक्तचाप, हृदयरोग इत्यादि बीमारियाँ नहीं होती।
उन्होंने कहा कि ईश्वर ने यह शरीर अपने लिये नहीं बल्कि परोपकार के लिये और पर सेवा के लिये दिया है। रक्तदान सेवा का अनुपम रूप है और रक्तआहुति ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है।
इस शिविर में 32 यूनिट रक्तदान की उपलब्धि की गई। इस मौके पर रोटरी कल्ब मिड टाऊन करनाल की प्रधान नूतन नारंग, डॉ. वी.के. कालड़ा, संदीप गोयल, बी.आर. सेठ, सुभाष नारंग, गौरव तुली, डॉ. वी.एस. रैना, सुखदेव देवगन, अंशु गोयल, शालिनी देवगन व रोट्रैक्टर अध्यक्ष गुरूदेव सचिव भूमिहंस, पलक, रोहित, अक्षय, वासु, आशीष, नवजोत, जजपाल इत्यादि उपस्थित रहे।