सीएम सिटी करनाल में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पिला पंजा, आर के पुरम में अवैध क्लोनी पर जिला प्रशाशन ने चलाया पिला पंजा, वही लोगो का कहना हमारी यह कॉलोनी अवैध थी फिर क्यों हुई यहाँ की रजिस्ट्रियां, बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशाशनिक अमला मौके पर मौजूद !
गरीबो की मेहनत की कमाई को अवैध क्लोनी का नाम देकर जिला प्रशाशन ने चलाया पिला पंजा, सी एम सिटी करनाल के आर के पुरम पार्ट 2 की अवैध क्लोनी पर प्रशाशन ने पिला पंजा चलाते हुए की अपनी करवाई !
अपनी मेहनत की कमाई से गरीबो ने लिए थे यहा पर प्लाट और कईयों ने मकान भी बनाए लेकिन पूरी तरह से विकसित होने से पहले ही प्रशाशन ने इस कलोनी को अवैध क्लोनी का नाम दे दिया और चल पड़े 10 जेसीबी मशीने और पुलिस प्रशाशन के साथ कलोनी पर पिला पंजा चलाने !
वही मोजुदा लोगो का कहना है की हमारे पास रजिस्ट्रियां भी है और अगर यह क्लोनी अवैध है तो क्यू यहा की रजिस्ट्रिया हुई ! पहले रजिस्ट्रिया भी दी गई फिर बिजली के मीटर भी लागए गए और अब उसके बाद इस कलोनी को अवैध क्लोनी का दर्जा देकर पिला पंजा चलाया जा रहा है ये कहा तक ठीक है !
थोड़े थोड़े पैसे जोड़कर हमने यहा पर प्लाट लिए और अब हमारी मेहनत की कमाई को अवैध बोला जा रहा है ! वही मोजदा वार्ड के पार्षद ने भी प्रशाशन की इस करवाई पर कई सवाल उठाये और इस करवाई को गलत बताया !