January 28, 2026
28 jan 10
  • स्कूली विद्यार्थी ले सकते हैं भाग, कचरा प्रबंधन व पुन:चक्रण थीम पर आधारित रहेगी प्रतियोगिता – डॉ. वैशाली शर्मा
  • प्रतिभागी 29 जनवरी तक गुगल लिंक https://forms.gle/CbFzr6FQAo28z56t8 पर  करवाएं पंजीकरण, विजेता टीमें होंगी पुरस्कृत

करनाल : ब्रेकिंग न्यूज

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों के बीच नगर निगम करनाल आगामी 30 जनवरी को कला उद्भव प्रतियोगिता आयोजित करवाने जा रहा है। सेक्टर- 8 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में रिड्यूज, रियूज़ व रिसाइकल विचार के तहत कचरे के अवशेष से पोस्टर व चित्रकला करवाई जाएगी। इस प्रकार की प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा अपने नए-नए विचार चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा।

यह रहेंगे नियम व शर्ते-

1. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल के बच्चों की अधिकतम संख्या 250 होगी, जिसे बढ़ाने व घटाने का अधिकार नगर निगम आयुक्त के पास सुरक्षित रहेगा।
2. इस प्रतियोगिता में किसी भी स्कूल के कक्षा छठी से बारहवीं तक के अधिकतम तीन विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
3. प्रतियोगिता में प्रयोग किया जाने वाला सारा सामान जैसे पेंट, ब्रश, जलपान आदि की व्यवस्था संत कबीर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-8 करनाल द्वारा की जाएगी।
4. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के कार्य का आंकलन नगर निगम आयुक्त द्वारा गठित ज्यूरी द्वारा किया जाएगा।
5. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
6. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 29 जनवरी 2026 तक गुगल लिंक https://forms.gle/CbFzr6FQAo28z56t8 पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.