- 7वीं राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभांरभ
करनाल: ब्रेकिंग न्यूज
राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल में बुधवार से 31 जनवरी तक निदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा द्वारा प्रायोजित 7वीं राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है। इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों, विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों से आईं पुरुष एवं महिला टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में
महाविद्यालय के खेल मैदान मे करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता के द्वारा राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज गान की प्राचार्य द्वारा विधिवत घोषणा की गई l मुख्यअतिथि ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन एवं टीमवर्क का महत्व बताते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान लीग एवं नॉकआउट आधार पर रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिनमें पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठ तकनीक, फिटनेस और समन्वय का प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। मैचों के दौरान दर्शकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
महाविद्यालय की लगभग 20 टीमे ले रही हिस्सा
प्रतियोगिता में लगभग हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालय की लगभग 20 टीमों ने हिस्सेदारी की l जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को खेल संस्कृति के संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया हैl
खेल के ये रहे परिणाम
प्रथम दिन की प्रतियोगिता के परिणाम दयाल सिंह कॉलेज करनाल व आर्य पीजी कॉलेज ,पानीपत के बीच हुआ। दयाल सिंह कॉलेज विजेता रही । डीएवी पीजी कॉलेज करनाल और अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका के बीच मैच रहा। मैच डीएवी पीजी कॉलेज करनाल विजेता रही ।