इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने हरियाणा केसरी एंड कुमार स्टेट रेसलिंग अखाड़ा कम्पीटिशन में स्वर्ण पदक जीत कर लौटे रिक्की का
अभिनंदन किया। असंध के गांव सालवन गांव में रिक्की के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बृज शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंंचे। बृज शर्मा ने रिक्की को फूल माला डालकर बधाई दी और उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट किया। इस दौरान ग्रामीणों में भारी जोश दिखाई दिया।
बृज शर्मा ने कहा कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ग्रामीण आंचल के खिलडिय़ों को अवसर दिए जाए तो वह दुनिया में हरियाणा का नाम चमका सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार के समय हरियाणा के खिलाडिय़ों के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल नीतियां बनाई गई थी। इसके परिणाम स्वरूप खिलाडिय़ों ने हरियाणा से बाहर देश और विदेश में नए आयाम स्थापित किए। बृज शर्मा ने कहा
कि भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया।
इससे खिलाड़ी सही दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रहे। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर खिलाडिय़ों के लिए नई खेल नीतियां बनाकर उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर राजमल प्रजापत, विनोद फौजी, रामपाल शर्मा, प्रदीप राणा, नकली शर्मा, कर्म सिंह, सतीश, श्रीओम शर्मा, प्रवीण शर्मा, संजय शर्मा, धर्मबीर कुड़लन, विजय जुंडला, सुरेंद्र कुमार व दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।