मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जहाँ पूरा देश दान-पुण्य और उत्सव के माहौल में डूबा है, वहीं करनाल में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इलेक्ट्रिकल स्टाफ ने एक बेहद सराहनीय सामाजिक कार्य के जरिए खुशियाँ बांटीं। कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए, विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर सड़क किनारे आने-जाने वाले राहगीरों के लिए ताजे ब्रेड पकोड़े और गरमा-गरम चाय के लंगर का आयोजन किया।
यह लंगर सेवा करनाल के आईटीआई चौक से कुंजपुरा की ओर जाने वाली सड़क पर आईआईडब्ल्यूबीआर (IIWBR) के बिल्कुल सामने आयोजित की गई। सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ यह लंगर शाम 4:00 बजे तक अनवरत चलता रहा। विभाग के एससी और एक्सईएन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल पुरुष कर्मचारी, बल्कि महिला स्टाफ ने भी पूरी लगन के साथ भाग लिया। महिला कर्मचारी सुबह से ही ब्रेड की फिलिंग तैयार करने और पकोड़े तलने के काम में जुटी नजर आईं।
लंगर की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल चाय बनाने के लिए ही लगभग 3 क्विंटल दूध का प्रबंध किया गया था। कड़ाके की ठंड में दोपहिया वाहनों और रिक्शा पर निकलने वाले लोगों के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई। लंगर छकने वालों की कतारें सुबह से ही लगी रहीं, जिनमें ऑटो चालक, राहगीर और काम पर जाने वाले लोग शामिल थे।
पीडब्ल्यूडी स्टाफ के सदस्यों ने बताया कि त्यौहार के दिन समाज सेवा करने से मन को जो असीम शांति और सुकून मिलता है, वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के व्यस्त घंटों से समय निकालकर इस तरह की सामूहिक सेवा करना स्टाफ के बीच आपसी भाईचारे और सकारात्मकता को भी बढ़ावा देता है। कर्मचारियों ने मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाई देते हुए राहगीरों से आग्रह किया कि वे यहाँ रुककर बाबा जी का प्रसाद और चाय जरूर ग्रहण करें।
ठंड और धुंध के बीच धुंआ छोड़ते चाय के बड़े पतीले और कड़ाही में तलते ताजे पकौड़ों ने सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला दी। पीडब्ल्यूडी स्टाफ द्वारा किया गया यह प्रशंसनीय कार्य समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रहा है कि सरकारी विभागों के कर्मचारी न केवल अपने पेशेवर दायित्वों के प्रति सजग हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों और सेवा भाव में भी किसी से पीछे नहीं हैं।