हरियाणा के करनाल में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताज़ा मामला करनाल के व्यस्त रेलवे रोड इलाके का है, जहाँ बीती रात चोरों ने ‘कार्ड पैलेस’ नामक एक प्रसिद्ध दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर दुकान का शटर उखाड़ दिया और अंदर दाखिल होने में कामयाब रहे। हालांकि, दुकानदार के लिए राहत की बात यह रही कि चोरों के हाथ कोई कीमती सामान नहीं लगा और वे बिना किसी बड़ी चोरी को अंजाम दिए ही मौके से फरार हो गए।
घटना का खुलासा आज सुबह करीब 9:00 बजे हुआ, जब पास के दुकानदारों ने शटर को क्षतिग्रस्त हालत में देखा और दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँचे दुकान मालिक ने बताया कि शटर पूरी तरह उखड़ा हुआ था, लेकिन दुकान के अंदर रखे सामान में कोई बड़ी छेड़छाड़ या चोरी नहीं पाई गई है। दुकान में मुख्य रूप से शादी के कार्ड और स्टेशनरी का सामान होने के कारण शायद चोरों को कोई ऐसा कीमती सामान नहीं मिला जिसे वे आसानी से बेच सकें।
रेलवे रोड के अन्य दुकानदारों ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में रात के समय धुंध और अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। रेलवे रोड पर फिलहाल सिंगल पिलर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण रात के समय यह इलाका सुनसान हो जाता है और स्ट्रीट लाइट्स की कमी स्थिति को और अधिक असुरक्षित बना देती है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दुकानदारों ने बताया कि पहले मार्केट में चौकीदार की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा मासिक शुल्क न देने के कारण वह व्यवस्था बंद हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है, लेकिन दुकान में सीसीटीवी कैमरों के अभाव या रात में उनके बंद होने के कारण चोरों की पहचान करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
प्रशासन और पुलिस से अपील करते हुए व्यापारियों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और सार्वजनिक स्थानों पर बेहतर रोशनी का प्रबंध करने की मांग की है। साथ ही, मार्केट एसोसिएशन से भी आग्रह किया गया है कि वे आपसी समन्वय बनाकर पुनः सुरक्षा गार्डों की तैनाती सुनिश्चित करें और आधुनिक वाई-फाई कैमरों का उपयोग करें ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके।