- धांधली का लगाया आरोप, रिजल्ट रिकॉल में देरी
जननायक जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 के परिणामों को लेकर लघु सचिवालय में जोरदार विरोध दर्ज कराया। जेजेपी नेताओं ने परिणामों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हरियाणा राज्यपाल के नाम ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान पार्टी ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए और पढ़े-लिखे युवाओं के साथ अन्याय होने की बात कही।
जेजेपी नेता कुलदीप मढाण ने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का परीक्षा परिणाम पहले 30 दिन के भीतर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव द्वारा घोषित कर दिया गया था। लेकिन बाद में उसे बिना स्पष्ट कारण के रिकॉल कर लिया गया। इस रिकॉल को लेकर आज तक हरियाणा सरकार की ओर से न तो कोई आधिकारिक जवाब दिया गया और न ही इसे सार्वजनिक किया गया, जिससे संदेह और गहरा हो गया है।
110 दिन बाद दोबारा रिजल्ट आने पर सवाल
कुलदीप मढाण ने कहा कि जब परिणाम पहले घोषित हो चुका था तो उसे दोबारा जारी करने में 110 दिन का लंबा समय क्यों लगा। इस देरी ने हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को अनिश्चितता में डाल दिया। उन्होंने कहा कि यह देरी अपने आप में गंभीर सवाल खड़े करती है।
1284 नए उत्तीर्ण, न रोल नंबर न परिणाम
जेजेपी नेता ने आरोप लगाया कि नए घोषित परिणाम में 1284 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण दिखाया गया है। लेकिन इन अभ्यर्थियों के न तो हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर उपलब्ध हैं और न ही उनका कोई अलग से परिणाम जारी किया गया है। उन्होंने इसे प्रक्रिया की पारदर्शिता के खिलाफ बताया।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच की मांग
कुलदीप मढाण ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा परिणामों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि आज हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने बताया कि जेजेपी पूरे हरियाणा में युवा अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में जिला स्तर पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रही है, ताकि युवाओं को न्याय मिल सके।