इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने नए साल में करनाल और कैथल जिले के उपभोक्ताओं के लिए गैस की कीमतों में कटौती की है। घरेलू पीएनजी पर यह कटौती दो रुपए प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) और सीएनजी पर एक रुपए प्रति किलो की गई है। इस कटौती के बाद करनाल जिला में घरेलू पीएनजी की संशोधित दर 45.4 रुपए प्रति एससीएम और सीएनजी की 81.43 रुपए प्रति किलो रहेंगी। इसी प्रकार एक जनवरी से कैथल जिला में भी सीएनजी की दरें 82.43 रुपए प्रति किलो निर्धारित की गई हैं।