करनाल के प्रतिष्ठित विद्यालय आर.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रबंधक समिति — श्रीमती डॉ. पवित्रा राव (प्रबंधक), श्री मनीष राव (सीईओ), श्री कुणाल राव (डिप्टी सीईओ) और प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू राघव — के दिशा-निर्देश एवं सहयोग से किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के श्री कपिल अतरेजा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण लाठर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू राघव एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों और अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आर.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में 27 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और यह संस्थान स्वर्गीय श्री ओ.पी. यादव (बाऊजी) के अथक प्रयासों से स्थापित हुआ था।
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2022 से अब तक विद्यालय ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किए हैं। साथ ही, विद्यालय के विद्यार्थियों ने लगातार तीसरी बार बाल भवन ट्रॉफी जीतकर करनाल में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इनमें प्रस्तुत नाटक ‘उद्भव – महाविद्याओं का जागरण’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसका लेखन और निर्देशन प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू राघव एवं शिक्षकों ने किया। इस नाटक का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना था।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह की शोभा और अधिक बढ़ा दी। विद्यार्थियों की प्रतिभा देखकर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ श्री मनीष राव ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आर.पी.एस. विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि “हमारा मन और हमारी बुद्धि ही हमारी असली शक्ति है, अतः हमें सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधन समिति ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।