हरियाणा के नीलोखेड़ी में पिछले दिनों एक प्रतिष्ठित कारोबारी के घर हुई बड़ी चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में शामिल चोरों ने करीब 22 तोले सोने के जेवरातों पर हाथ साफ किया था। पुलिस की तत्परता के चलते चोरी किए गए सभी जेवरातों को बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि चोरी की इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड सूरज बिहारी नामक व्यक्ति था, जो पीड़ित मकान मालिक के मैरिज पैलेस में डेकोरेशन का काम करता था। कर्मचारी होने के नाते उसे घर की आंतरिक संरचना, अलमारी के स्थान और परिवार के सदस्यों की दिनचर्या के बारे में सटीक जानकारी थी। उसने अपने साथियों वंश चोपड़ा, आकाश और पवन के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
घटना वाले दिन जब मकान मालिक अपने व्यवसाय के सिलसिले में बाहर गए हुए थे और परिवार के अन्य सदस्य एक धार्मिक अनुष्ठान (क्रिया) में शामिल होने गए थे, तब चोरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को पता था कि अलमारी की चाबी कहां रखी है, जिससे उन्हें चोरी करने में आसानी हुई। पूछताछ के दौरान पता चला कि एक आरोपी खिड़की तोड़कर अंदर घुसा था और घर में किसी की आहट सुनकर वह पर्दे के पीछे छुप गया था, जिसके बाद वह मौका पाकर जेवरात लेकर फरार हो गया।
चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में वैज्ञानिक और पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए पहले तीन आरोपियों को दबोचा था, जबकि चौथे आरोपी सूरज बिहारी को बाद में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सारा सोना बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से कुछ का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और उनके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। नीलोखेड़ी पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है। अदालत के आदेशानुसार अब चारों आरोपियों को करनाल जिला जेल भेज दिया गया है।