January 11, 2026
17 Dec 5

करनाल: करनाल की मार्केट कमेटी में आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन हुआ, जिसमें नवनियुक्त चेयरमैन ईश्वर कश्यप और वाइस चेयरमैन लेखराज गर्ग ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी कुर्सियों पर बिठाकर पदभार ग्रहण करवाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस नियुक्ति को पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि ईश्वर कश्यप ने बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत की है। इसी तरह लेखराज गर्ग ने भी विभिन्न सांगठनिक दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाया है। लाठर ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और विधायक जगमोहन आनंद का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

पदभार संभालने के बाद चेयरमैन ईश्वर कश्यप ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी किसानों, व्यापारियों और मजदूरों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंडी में सफाई, स्वच्छ पेयजल, बिजली और कैंटीन में भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मंडी के कार्यों में पारदर्शिता लाने और किसी भी प्रकार की अनियमितता या घोटाले को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

वाइस चेयरमैन लेखराज गर्ग ने भी संगठन और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने उनकी निस्वार्थ सेवा को देखते हुए यह सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन और कर्मचारियों के साथ मिलकर एशिया की इस प्रमुख मंडी की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करेंगे ताकि यहाँ आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँटकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर नए नेतृत्व का जोरदार स्वागत किया। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व के आने से मंडी के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.