सड़क पर चल रहे एक ट्रैक्टर का अचानक एक्सेल टूट जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब नियंत्रण खो चुके ट्रैक्टर ने साथ से गुजर रही एक कार को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ते ही उसका अगला हिस्सा झुक गया और चालक बीच सड़क पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।
एक्सेल टूटने के बाद ट्रैक्टर सीधा नहीं चल पाया और अनियंत्रित होकर कार की साइड से टकरा गया। टक्कर लगते ही कार जोर से एक ओर हिली और उसके बॉडी पार्ट व शीशे को नुकसान पहुंचा, जबकि ट्रैक्टर चालक अचानक नीचे गिरने की वजह से चोटिल हो गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर से गिरे ड्राइवर को उठाया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर संभाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि हादसा अचानक तकनीकी खराबी के चलते हुआ और यदि सड़क पर उस समय ज्यादा ट्रैफिक रहता या कार में छोटे बच्चे व बुजुर्ग बैठे होते तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
भारी वाहनों, विशेषकर ट्रैक्टर और ट्रॉली जैसे कृषि व मालवाहक वाहनों की समय-समय पर तकनीकी जांच और सर्विसिंग कराना बेहद जरूरी है। एक्सेल, टायर, ब्रेक और स्टीयरिंग सिस्टम में किसी भी तरह की अनदेखी चलते वाहन के बीच सड़क पर खराबी का कारण बन सकती है, जो खुद चालक के साथ-साथ अन्य वाहनों के लिए भी खतरनाक साबित होती है।
घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर और कार को सड़क से हटाकर किनारे लगाया गया, ताकि यातायात सामान्य रूप से चलता रहे और जाम की स्थिति न बने। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी ड्राइवरों से अपील की कि वे सड़क पर गति नियंत्रित रखें, आगे-पीछे पर्याप्त दूरी बनाए रखें और अपने वाहनों की नियमित मैकेनिकल जांच अवश्य करवाएं, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।