करनाल के एक इलाके में डेरी खाली करवाने के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, जिस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और हंगामे की स्थिति बनती दिखी। भारी संख्या में निगम अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बल डेरी परिसर के बाहर मौजूद रहे और स्थानीय लोगों व डेरी संचालकों के बीच कहासुनी के हालात नजर आए।
नगर निगम की टीम पहले से जारी निर्देशों और नोटिसों के तहत डेरी को खाली करवाने पहुंची थी, जिस पर डेरी से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई। डेरी के आसपास खड़े लोग निगम की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते दिखाई दिए और कुछ लोग भावुक होकर अपने पक्ष को कैमरे के सामने रख रहे थे।
निगम अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाने की कोशिश की कि डेरी शहरी सीमा के भीतर नियमों के विरुद्ध चल रही है और कई बार पहले भी शिफ्ट करने के लिए कहा जा चुका है। दूसरी ओर डेरी से जुड़े लोगों ने यह तर्क दिया कि अचानक की जा रही कार्रवाई से उनके पशु, दूध का धंधा और परिवार की आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा।
जैसे-जैसे नगर निगम की टीम आगे बढ़कर डेरी परिसर के अंदर प्रवेश करने और कार्रवाई शुरू करने लगी, वैसे-वैसे वहां मौजूद भीड़ का शोर-शराबा और नारेबाजी बढ़ती चली गई। संभावित विवाद को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर लोगों को पीछे हटाने और हालात को नियंत्रण में रखने का प्रयास किया।
नगर निगम की ओर से डेरी को खाली करवाने, पशुओं को हटाने और नियमों के तहत आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई, जबकि डेरी पक्ष ने प्रशासन से कुछ समय और देने की मांग की। वीडियो के अंत तक निगम की टीम और पुलिस मौके पर डटी हुई दिखती है और स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए आगे की कार्यवाही करती नजर आती है।