January 12, 2026
25 Nov 3
  • करनाल के पोश इलाका सुभाष कॉलोनी में 4–5 हथियारबंद बदमाश घर में घुसे, ठेकेदार के बेटे आदित्य पसरीचा को पांच गोलियां मारकर घायल किया और उसकी कार लूटकर फरार हो गए ।​
  • बदमाशों ने परिवार और रिश्तेदारों को करीब आधा घंटा बंधक बनाकर शादी के लिए रखी पूरी ज्वैलरी, नगदी, डॉलर और यहां तक कि छोटे नोट तक लूट लिए; घर की महिलाओं के कानों से जेवर तक उतरवा लिए गए ।​
  • वारदात शादी से कुछ दिन पहले हुई, आदित्य ऑस्ट्रेलिया से शादी के लिए घर आया था; उसे कंधे के पास गोली लगने के बाद ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, गनीमत रही कि जान बची रही ।​
  • बदमाश घर के बाहर लगे CCTV की DVR भी निकालकर ले गए, जिससे उनके प्रोफेशनल और पहले से प्लान किए हुए होने का संकेत मिला; पुलिस, CIA और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच और सबूत जुटाने में लगी हैं ।​
  • पुलिस ने आसपास के लोगों और आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने संदिग्ध व्यक्तियों या वाहन को देखा हो या कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करे, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा ।

करनाल: करनाल के पोश इलाके सुभाष कॉलोनी में सुबह-सुबह एक बड़ी डकैती और फायरिंग की वारदात ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। ठेकेदार के बेटे आदित्य पसरीचा को घर में घुसकर गोली मार दी गई और बदमाश उनकी कार, ज्वैलरी, नगदी और डॉलर लूटकर फरार हो गए। आदित्य की 4 दिसंबर को शादी तय थी और घर में आज से फंक्शन शुरू होने वाले थे, जिससे घर पर रिश्तेदार और महिलाएं भी मौजूद थीं।​

परिवार के लोगों के अनुसार 4–5 हथियारबंद बदमाश घर में घुसे, करीब आधा-पौना घंटा घर में रहे और सभी को बंधक बनाकर पूरी तसल्ली से लूटपाट की। आदित्य के दोस्त ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में जॉब करते हैं और शादी के लिए कुछ दिन पहले ही विदेश से घर आए थे। बदमाशों ने घर में घुसते ही आदित्य पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उनके कंधे के पास लगी। गनीमत रही कि तत्काल अस्पताल ले जाने पर उनकी जान बच सकी और उन्हें ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया।​

परिवार ने बताया कि बदमाश केवल नकदी या सोना ही नहीं ले गए, बल्कि घर में रखे डॉलर, 20–20 रुपये के नोट तक समेटकर ले गए। महिलाओं और रिश्तेदारों के कानों से झुमके और गले से हार तक उतरवा लिए गए। शादी के लिए तैयार की गई लाखों रुपये की ज्वैलरी, कैश और अन्य कीमती सामान सब कुछ लूट लिया गया। घर की बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताया कि बदमाश आराम से घर में काफी देर तक रहे और बिना किसी डर के एक-एक सामान की तलाशी लेकर ले गए।​

मौके पर मौजूद आदित्य के परिजनों व मित्रों ने बताया कि शुरुआत में शक था कि शायद कोई दुश्मनी हो सकती है, लेकिन महिलाओं के बयान से साफ हो गया कि यह साफ-साफ डकैती और लूटपाट का मामला है। बदमाशों ने बाहर लगे CCTV कैमरों की DVR भी निकालकर साथ ले गए ताकि घटना की रिकॉर्डिंग हाथ न लग सके, जिससे उनका प्रोफेशनल होना साफ दिखता है।​

वारदात के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुभाष कॉलोनी माल रोड पर स्थित उन इलाकों में गिनी जाती है जहां कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं, ऐसे में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस व CIA की तमाम टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और मौके से गोलियों के खोल व अन्य सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।​

पार्षद ईश गुलाटी, परिजन और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और इसे करनाल में हाल के दिनों की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक बताया। परिजनों का कहना है कि अगर बदमाश केवल पैसा ले जाते और गोली न मारते तो अच्छा होता, अब पूरा परिवार दहशत और सदमे में है। दूल्हा बनने वाले युवक को गोली मारकर भागने की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।​

पुलिस आसपास लगे अन्य घरों और सड़कों के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों की मूवमेंट और गाड़ी के बारे में सुराग मिल सके। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जिस किसी ने भी संदिग्ध व्यक्तियों या वाहन को आसपास देखा हो, वह तुरंत सूचना दे, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।​

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.