December 5, 2025
20 Nov 3

Deventure Hotel, करनाल: ईज़ माय ट्रिप की ओर से आयोजित हुई खास किटी पार्टी में दुबई के फ्री कपल ट्रिप का लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें सुमित सजदेवा लकी विनर बने। विजेता को स्टेज पर चेक सौंपते हुए घोषणा की गई कि उन्हें दुबई का कपल ट्रिप और 12 महीने तक की ईएमआई फ्री रहेगी, यानी इस पैकेज के लिए उन्हें एक भी रुपया नहीं देना होगा।​

सुमित ने बताया कि वह शुरुआत से ही ईज़ माय ट्रिप (एएमपीएम टीम) के साथ जुड़े हुए हैं और उनके सभी टूर पैकेज यहीं से बुक करवाते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की सर्विस, पैकेज प्लानिंग और रेट्स इतने बेहतर हैं कि अब वे अगली ट्रिप भी इन्हीं के साथ ही प्लान कर रहे हैं और दुबई सीज़न वन के बाद दुबई का ही यह दूसरा मौका उनके हाथ लगा है।​

कार्यक्रम में सीजन वन के उन ग्राहकों को भी बुलाया गया जिन्होंने पहले दुबई ट्रिप ईज़ माय ट्रिप के जरिए किया था। मिलन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें पांच सितारा होटल सुविधाएं, बेहतर ट्रैवल अरेंजमेंट, पिक-अप और ड्रॉप से लेकर सारी एक्टिविटीज एक ही पैकेज में और बिना किसी परेशानी के मिलीं, ट्रिप उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार रही।​

एक अन्य ग्राहक वंश ने कहा कि दुबई ट्रिप प्लान करते समय मन में कई तरह की शंकाएं थीं, लेकिन ईज़ माय ट्रिप की टीम ने ट्रैवलिंग, होटलिंग और सभी एक्टिविटीज इतनी व्यवस्थित तरीके से करवाईं कि कहीं भी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पहले भी वे लकी विनर रह चुके हैं और इस बार भी अगली बार जीत की उम्मीद के साथ सीजन टू में शामिल हुए हैं।​

कई कपल और फैमिली कस्टमर्स ने साझा किया कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की रही कि पैकेज मार्केट से कम रेट पर मिला और सर्विस क्वालिटी 100 प्रतिशत सैटिस्फैक्ट्री रही। एक टीचर ग्राहक ने कहा कि उन्हें इतना अच्छा अनुभव हुआ कि उन्होंने अपने स्कूल स्टाफ तक को ईज़ माय ट्रिप से जुड़ने की सलाह दी और इस बार स्टाफ के कई सदस्य भी किटी में शामिल हुए।​

ईज़ माय ट्रिप की करनाल टीम के विपिन जग्गा ने बताया कि यह किटी कॉन्सेप्ट 2024 में करीब 50 मेंबर्स के साथ शुरू किया गया था, जबकि इस बार मेंबर्स की संख्या 100 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सीजन टू में भी हर महीने लकी ड्रा के जरिए किसी न किसी मेंबर को ऐसा पैकेज मिलेगा, जिसमें विजेता को ट्रिप के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा और वह अपनी पत्नी, बहन या किसी दोस्त के साथ दुबई जैसे डेस्टिनेशन पर जा सकेगा।​

कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि ईज़ माय ट्रिप एक फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत काम कर रही है, जिसे तीन भाइयों ने 2018 में शुरू किया था और आज यह प्लेटफॉर्म टिकटिंग, ट्रैवल इंश्योरेंस, पैकेज, क्रूज़ और इंटरनेशनल टूर जैसी सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करा रहा है। उनका कहना था कि आज के ग्लोबलाइजेशन के दौर में दुनिया का कोई भी कोना दूर नहीं है और यदि कोई यूएस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या स्विट्जरलैंड जाना चाहता है तो वे कम बजट में भी बेहतर पैकेज प्लान कर सकते हैं।​

करनाल यूनिट संभाल रहे जग्गा ब्रदर्स ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ सपने दिखाना नहीं, बल्कि लोगों के ट्रैवल सपनों को असलियत में बदलना है। उन्होंने बताया कि ऑफिस एसओ-143, सेकंड फ्लोर, मुगल कैनाल पर स्थित है और जो भी व्यक्ति टूर पैकेज, किटी कॉन्सेप्ट या इंटरनेशनल ट्रिप की जानकारी लेना चाहे, वह फोन या ऑफिस विजिट के माध्यम से सीधे उनसे जुड़ सकता है।​

सुमित सजदेवा ने अंत में कहा कि वे और उनका पूरा सर्कल – ब्रदर्स और फ्रेंड्स – हर बार देश-विदेश की ट्रिप इन्हीं के जरिए बुक करते हैं और अब अगली योजना यूएस ट्रिप की है, जिसकी चर्चा भी वहीं कार्यक्रम के दौरान चल रही थी। उनका कहना था कि पैकेज मार्केट से कम रेट पर मिलते हैं, कोऑर्डिनेशन बेहतरीन रहता है और इस वजह से वे ईज़ माय ट्रिप के साथ पूरी तरह संतुष्ट हैं और दूसरों को भी इससे जुड़ने की सलाह देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.