December 6, 2025
20 Nov 1

बैंक कॉलोनी, करनाल : करनाल की पोश बैंक कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई लूटपाट की एक बड़ी वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां एक शातिर लुटेरी महिला ने अकेली रह रही बुजुर्ग माता जी को निशाना बनाकर उनके कानों की सोने की बालियां और दोनों हाथों की अंगूठियां लूटकर फरार हो गई। घटना के तुरंत बाद थाना सिविल लाइन पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, मामला दर्ज किया गया और कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी गई।​

पीड़िता बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह गली से घर पहुंचीं, गेट खोलकर अंदर आईं और बाथरूम का ताला खोलने ही वाली थीं कि पीछे से एक अंजान महिला घर में घुस आई। आरोपी ने पता पूछने के बहाने पहले बातचीत की, किसी “रेखा” या “रेनू” नाम की महिला व मकान बिकने की जानकारी के बारे में पूछकर भरोसा बनाने की कोशिश की और फिर अचानक उनके पास आकर अंगूठियां और बालियां उतारने लगी।​

बुजुर्ग माता जी के अनुसार, लुटेरी महिला ने उनका हाथ जोर से पकड़कर कहा कि अगर आवाज की या विरोध किया तो “चाकू मार दूंगी” और बार-बार यही धमकी दोहराते हुए कानों की बालियां और दोनों अंगूठियां जबरन निकाल लीं। डर के कारण माता जी बार-बार सिर्फ इतना कहती रह गईं कि “बेटा बाली मत निकाल, मैं पेंशनर हूं, गरीब हूं”, लेकिन महिला बिना रुके तेजी से जेवर उतारती रही और कुछ ही पलों में गहने लेकर गेट की ओर भाग गई।​

घटना के बाद जब पीड़िता घर से बाहर निकलीं और जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाईं, तो बाहर से गुजर रहे दो लड़कों और कुछ महिलाओं ने उन्हें रोते-बिलखते देखा। मां के अनुसार, उन्होंने भागती हुई महिला की ओर इशारा करते हुए आवाज भी लगाई, स्कूटर पर सवार एक युवक ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक लुटेरी महिला गलियों में तेजी से ओझल हो चुकी थी।​

कॉलोनी की एक महिला ने बताया कि वह उसी समय कार से सामान उतार रही थीं, सामने से मुंह ढके महिला को आते-जाते देखा, लेकिन अंदाजा नहीं था कि वह चोरी या लूट करके भाग रही है। जैसे ही पीछे से बुजुर्ग माता जी की चीख सुनाई दी और उन्होंने बताया कि उनके जेवर लूटे गए हैं, तब जाकर सभी को स्थिति समझ आई, तुरंत पुलिस को फोन किया गया और कुछ ही देर में पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं।​

स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक कॉलोनी अब तक बेहद सुरक्षित और शांत इलाका माना जाता रहा है और इस तरह घर के अंदर घुसकर चाकू की धमकी देकर बुजुर्ग महिला से जेवर लूटने की यह पहली बड़ी वारदात है। पड़ोसियों ने कहा कि पहले स्नैचिंग की घटनाएं सुनने में आती थीं, जिनमें बाइक सवार बदमाश सड़क पर चलती महिलाओं की चेन खींचकर भाग जाते थे, लेकिन अब एक महिला के रूप में शातिर लुटेरी घर के भीतर पहुंचकर वारदात को अंजाम दे रही है, जो बेहद चिंताजनक है।​

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी महिला का चेहरा पूरी तरह साफ नहीं दिख रहा, लेकिन उसका हुलिया, कपड़े और भागने की दिशा रिकॉर्ड में कैद हो गई है। कैमरे में दिख रहा है कि जैसे ही बुजुर्ग माता जी घर के अंदर जाती हैं, कुछ देर बाद वही महिला भी उनके पीछे-पीछे गेट से अंदर घुसती है और वारदात के बाद तेज कदमों से बाहर निकलकर भाग जाती है, जिसके आधार पर पुलिस आसपास के अन्य कैमरों की भी फुटेज खंगाल रही है।​

बुजुर्ग पीड़िता ने बताया कि उनके पास घर में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए सिर्फ यही बालियां और अंगूठियां थीं, बाकी कोई और ज्वेलरी नहीं है। वे अकेली रहती हैं, पहले किरायेदार रहते थे लेकिन इस समय मकान खाली है और उनके बच्चे नोएडा में रहते हैं, जिस वजह से कॉलोनी के लोग भी अब उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और किसी केयरटेकर या सहारा की जरूरत पर जोर दे रहे हैं।​

कॉलोनी के निवासियों और महिलाओं ने कहा कि अगर इतनी मजबूत और हिम्मती समझी जाने वाली यह बुजुर्ग माता जी भी निशाने पर आ गईं, तो यह साफ संकेत है कि कॉलोनी बिल्कुल सेफ नहीं रह गई। कई लोगों ने आशंका जताई कि संभव है कि किसी जानकार या पहले से आसपास की जानकारी रखने वाले ने ही इस बुजुर्ग महिला को टारगेट बनाया हो, क्योंकि आरोपी सीधे उनके घर तक पहुंची और पता पूछने के बहाने अंदर घुसने का मौका तलाशा।​

थाना सिविल लाइन पुलिस अधिकारी ने मौके पर बताया कि सूचना मिलते ही टीम तुरंत पहुंची, बुजुर्ग महिला से विस्तृत बयान लिया गया और केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने स्वीकार किया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला भागती हुई नजर आ रही है और अन्य कैमरों की मदद से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है, साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि अगर कोई इस महिला को पहचानता हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।​

मौके पर पहुंचे कांग्रेस के जिला प्रधान पराग गाबा ने भी इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताते हुए कहा कि जब पोश कॉलोनी में घर के अंदर बैठी बुजुर्ग महिला तक सुरक्षित नहीं है, तो यह साफ संकेत है कि आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि हाल ही में मारपीट और ज्वेलर्स से जुड़ी डकैती की घटनाएं भी सामने आई हैं, इससे लग रहा है कि पूरा करनाल असुरक्षित होता जा रहा है और पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।​

पराग गाबा ने भरोसा दिलाया कि वे पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे और सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर लुटेरी महिला को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जाएगी। कॉलोनीवासियों ने भी एक सुर में मांग की कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, रात के समय पहरेदारी मजबूत की जाए और अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल की जाए।​

रिपोर्ट के अंत में यह अपील की गई कि लोग किसी भी अंजान व्यक्ति को घर के अंदर बुलाने या गेट पूरी तरह खोलकर लंबी बातचीत करने से पहले उसकी पहचान और मंशा को परखें, खासकर जब घर में बुजुर्ग अकेले हों। साथ ही कहा गया कि जो भी व्यक्ति इस वीडियो में दिख रही शातिर लुटेरी महिला को पहचानता हो, वह तुरंत पुलिस को सूचना देकर न केवल इस बुजुर्ग माता जी को इंसाफ दिलाने में मदद कर सकता है, बल्कि भविष्य में ऐसी और वारदातों को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.