December 6, 2025
18 Nov 8

इंद्री पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां चोरी और छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी अपने शौक और इच्छाओं को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दे रहे थे और इंद्री शहर में आतंक का माहौल बना रखा था।​

दो दिन में सभी 13 आरोपी कोर्ट में पेश​

पुलिस के अनुसार, इन 13 में से 7 आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया गया था, जबकि शेष 6 आरोपियों को आज इंद्री थाना पुलिस की टीमें कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर गईं। सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भी लिया गया है ताकि इनके द्वारा पहले किए गए अपराधों की भी जानकारी जुटाई जा सके।​

मोटरसाइकिलें और नकदी बरामद, गिरोह करता था छीना-झपटी​

पुलिस ने आरोपियों से वारदातों में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें कुल चार मोटरसाइकिलें और एक चोरी की बाइक शामिल है। इसके अलावा आरोपियों से करीब 21,000 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं, जो चोरी और छीना-झपटी की घटनाओं से जुड़े बताए जा रहे हैं।​

कुछ पर पुराने केस, एक पर मर्डर जैसा संगीन मामला​

इंद्री थाना एसएचओ विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों में से तीन–चार के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज है और वह इस मामले में जमानत पर बाहर था।​

स्थानीय इलाके के हैं सभी आरोपी​

एसएचओ के अनुसार, सभी आरोपी स्थानीय हैं और आसपास के नरता, गुड़े और जोड़ माजरा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। ये सभी युवा मिलकर एक गिरोह बनाकर इंद्री क्षेत्र में चोरी और छीना-झपटी की वारदातों को सुनियोजित तरीके से अंजाम दे रहे थे।​

शॉर्टकट रास्तों पर बढ़ता खतरा, पुलिस की जनता से अपील​

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर वारदातें नहर किनारे के सुनसान शॉर्टकट रास्तों पर की जाती थीं, जहां कुछ नशेड़ी या शराब पीने वाले लोग एकांत में बैठकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे। ऐसे में लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में इन कच्चे और सुनसान रास्तों का इस्तेमाल करके खुद को जोखिम में डाल रहे थे।​

त्योहारों के बाद भी जारी रहीं वारदातें​

आमतौर पर त्योहारों के सीजन में चोरी और लूट की वारदातें बढ़ जाती हैं, लेकिन इस बार त्योहारों के बाद भी इस गिरोह ने अपनी गतिविधियां जारी रखीं। पुलिस का कहना है कि इन 13 शातिर चोरों और लुटेरों की गिरफ्तारी से इंद्री क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।​

इंद्री पुलिस का सख्त संदेश​

इंद्री थाना प्रभारी ने करनाल और इंद्री क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने साफ कहा है कि क्षेत्र में चोरी और छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले किसी भी चोर या आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.