मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष में टोपनोच फाउंडेशन के तत्वावधान में नोएडा में आयोजित डॉ अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवॉर्ड-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर गीता यूनिवर्सिटी को उत्तर भारत की एआई एंड इमर्जिंग टेक एजुकेशन लीडर यूनिवर्सिटी के अवार्ड से नवाजा गया।
जीयू के प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने नोएडा में आयोजित सम्मान समारोह में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के हाथों सम्मान ग्रहण किया। प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने यह अवार्ड छात्रों व स्टाफ सदस्यों को समर्पित किया। डा एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में टोपनोच फाउंडेशन के तत्वाधान डॉ अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवॉर्ड-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित सम्मान समारोह देश भर की यूनिवर्सिटी व कॉलेज ने आवेदन किया था।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व नै शिक्षा नीति 2020 को लागू करने पर फाउंडेशन द्वारा यूनिवर्सिटी को उत्तर भारत की एआई एंड इमर्जिंग टेक एजुकेशन लीडर यूनिवर्सिटी का अवार्ड दिया है। यूनिवर्सिटी की तरफ से सम्मान समारोह में पहुंचे जीयू के प्रो चांसलर अंकुश बंसल को यह अवार्ड बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने दिया।
प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने अवार्ड स्टाफ सदस्यों व छात्रों को समर्पित किया। उन्होंने कहा की गीता यूनिवर्सिटी ने पहले दिन से नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है। यूनिवर्सिटी द्वारा इंडस्ट्री व एकेडमी के गैप को काम करने पर काम कर रही है। छात्रों को कैंपस में इंडस्ट्री के दिग्गज व अनुभवी प्रशिक्षक ट्रेनिंग दे रहे है। वो दिन दूर नहीं है जब देश और विदेश के हर कोने गीता यूनिवर्सिटी के छात्र बैठ कर देश का नाम रोशन करेंगे।