ओ.पी.एस. विद्या मंदिर, करनाल में शुक्रवार को सीबीएसई के निर्देशानुसार स्किल एक्सपो एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की विज्ञान से जुड़ी प्रतिभाओं और रचनात्मक कौशलताओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ विद्यार्थियों में ” एक्सपीरियंशियल लर्निंग” यानी करके सीखना व आत्मनिर्भर बनाना रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सतीश पहल
सचिव, सी.बी.एस.ई. स्किल एजुकेशन ने शिरकत की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा माननीय अतिथियों का सुसज्जित पुष्पगुच्छ अर्पित कर गरिमा पूर्ण स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा के विभिन्न शहरों से 37 स्कूलों के 240 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों एवं क्षेत्रों से जुड़े प्रोजेक्ट्स, विज्ञान के मॉडल्स, कला कृतियां प्रस्तुत करके अपनी सृजनात्मकता एवं कौशलता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ना, उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना तथा भावी जीवन में उपयोगी 21वीं सदी के कौशल जैसे – विज्ञान पर आधारित कौशल, समस्या समाधान क्षमता, रचनात्मकता एवं तकनीकी दक्षता विकसित करना रहा।
गाइडेंस फंक्शन के दौरान विशेषज्ञ एवं वक्ता के रूप में श्री जतिन मित्तल (संस्थापक, इन वेस्ट टेक्नोलॉजी, गाज़ियाबाद), श्री रितेश चावला (सह-संस्थापक, रेयर प्रो, दिल्ली) तथा श्री गौरव तनेजा (वाइस प्रेसिडेंट स्ट्रेटजी एंड ग्रोथ लीफोलॉजी फाउंडेशन तिरुवनंतपुरम) ने विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन के साथ-साथ उच्च शिक्षा सहित विभिन्न व्यावसायिक अवसरों की जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम में अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों ने शिरकत कर विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
स्किल एक्सपो में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ० शक्ति और डॉ० कुसुम अहलावत जी ने शिरकत की।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा बंसल जी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमन बंसल जी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया। विद्यालय की डायरेक्टर मैडम पूर्ति बंसल जी ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ०जसजीत सूद जी कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। ऐसे कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भर एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या डॉ० जसजीत सूद जी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं आयोजनों को तहे दिल से धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों अभिभावकों और आगुंतकों के लिए प्रेरणादायक और अविस्मरणीय अनुभव रहा।