करनाल 30 जुलाई। एडीसी सोनू भट्ट की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर अंकुश लगाया जाए। जिला में किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनियों को न पनपने दिया जाए। ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें, जो बार-बार समझाने के बाद भी न माने, तो उनके खिलाफ कार्रवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में डीटीपी गुंजन वर्मा ने अनुरोध किया कि अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्रवाही के दौरान पुलिस बल की समय पर उपलब्ध करवाई जाए ताकि इस कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों की तोडफ़ोड़ की कार्रवाही के दौरान हुए खर्च को संबंधित तहसीलदार के माध्यम से जल्द रिकवरी करवाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सेल डीड की पीडीएफ बनवाकर उपलब्ध करवाई जाए।
डीटीपी गुंजन वर्मा ने बताया कि जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध नियमित रूप से कार्रवाही जारी है। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाती है। बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाही की जाती है। इस संबंध में दोषियों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज करवाए जाते हैं।
बैठक में एसडीएम अनुभव मेहता, डीएफओ पवन शर्मा, एडीटीपी मोहित, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता, नगरपालिका सचिव , इंफोर्समेंट थाना के इंचार्ज भी मौजूद रहें।