एंटी आटो थेफट टीम ‘ सी.आई.ए-1 ’ के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके दिनांक 13.02.18 को आरोपी राम सेवक उर्फ बब्लू पुत्र ज्ञाना वासी खानपुर कलां थाना झींझाना यु.पी. को गिरफतार किया। जिसे दिनांक 14.02.18 को अदालत के सामने पेषकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.02.18 को उसके साथी बलराम उर्फ बल्लू वासी अलीनगर जिला शामली यु.पी. को चोरी की मोटर साईकिल खरीदने के आरोपी में गिरफतार किया गया।
वहीं एंटी आटो थेफट की एक टीम ने दिनांक 17.02.18 को मेरठ रोड़ करनाल पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी सुखविन्द्र उर्फ सुखा वासी खेड़ी सर्फाली को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया। पुलिस टीम ने बलराम उर्फ बल्लू और सुखविन्द्र को उसी दिन अदालत के सामने पेष कर रिमांड हासिल किया। दिनांक 18.02.18 को सुखविन्द्र के बताए अनुसार उसके साथी विवेक पुत्र महेष वासी कलंदरी गेट करनाल को चोरी की मोटर साईकिल खरीदने के जुर्म में गिरफतार किया।
जो पुलिस की छानबीन पर इन चारों आरोपीयों के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा कुल 11 मोटर साईकिल चोरीषुदा बरामद की गई। इन मोटर साईकिलों में 02 थाना शहर, 01 थाना सदर, 01 थाना असंध और 07 थाना सिविल लाईन करनाल के क्षेत्र से चोरी थी। जिनके संबंध में षिकायतकर्ताओं की षिकायत पर पहले से ही संबंधीत थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी राम सेवक के खिलाफ पहले भी कुरूक्षेत्र व यु.पी. में चोरी के कई मामलें दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आज सभी आरोपीयों को रिमांड की अवधी समाप्त होने पर पुनः अदालत के सामने पेषकर जिला जेल करनाल भेज दिया गया।
आरोपीः—- 1. रामसेवक उर्फ बल्लु पुत्र ज्ञाना वासी खानपुर कलां थाना झींझाना यु.पी.।
2. बलराम उर्फ बल्ला वासी अलीनगर जिला शामली यु.पी.।
3. सुखविन्द्र उर्फ सुखा वासी खेड़ी सर्फली थाना असंध जिला करनाल और
4. विवेक पुत्र महेष वासी कलंदरी गेट करनाल।