उदयपुर। पैगम्बरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन व शोहदाए कर्बला की याद में व यौमे आशुराह के मौके पर अम्बावगढ़ पहाड़ी पर स्थित दरगाह गंजे शहीदा सरकार (अम्बावगढ़ वाले बाबा) की दरगाह पर कुरआन ख्वानी, रोजा इफ्तार व जूलुसे हुसैनी सहित कई कार्यक्रम इल्मी व बरेलवी सुन्नी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित किए गए।
मोहसिन हैदर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यौमे आशुराह पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके चलते रविवार सायं नमाजे अस्र के बाद कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने शिरकत करते हुए कलामे पाक की तिलावत की साथ ही शहर भर के कई आलिमों व इमाम हजरत सहित कई लोगों द्वारा पढ़ा गया कलामे पाक को भी सामूहिक रूप से फातिहा ख्वानी में दरगाह मस्जिद के इमाम मौलाना बाबुल हुसैन ने पेश की। मगरिब की नमाज से पहले दरगाह पर मौजूद रोजेदार लोगों द्वारा रोजा इफ्तार किया।
शहर के सिलावटवाडी स्थित बीच की मस्जिद – मस्जिद हुज्जतुल इस्लाम के इमाम व सदर जमाअत रजाए मुस्तफा शाख उदयपुर हजरत मौलाना मुसन्ना जहांगीरी की सदारत में निकला। जो कि सिलावटवाडी, नई पुलिया से होते हुए दरगाह पर हम्द, नात, मनकबत पढ़ते हुए पहंुचा। जहां पर नातख्वानी, तकरीर व सलातो सलाम के बाद फातिहा ख्वानी की गई। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदर राजा भाई व कमेटी के मेम्बरान सहित अब्दुल हुसैन खान, शेख जाकिर हुसैन, अनीस अब्बासी, मोहसिन हुसैन अज्हरी, हाजी आरिफ खान, नईम अहमद, वहीद अहमद शेख, इरफान मन्सूरी, अनवर मन्सूरी, हाजी अकील खान, आबिद खान, इस्हाक मोहम्म्द, हबीब नबी खान, समीर भाई, अब्दुल कादिर छीपा सहित कई लोग मौजूद रहें।