हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रोड़ समाज का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों के सम्मान में रोड़ समाज खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 फरवरी को किया जाएगा। विशाल और भव्य समारोह रोड़ धर्मशाला में होगा। इस समारोह में पिछले छह महीनों में तीनों प्रदेशों के जिन खिलाडिय़ों ने जिला से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नाम चमकाया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी पवन ढाकला ने दी।
उन्होंने बताया कि समारोह का आयोजन एनजीओ गुरु परिवार की ओर से किया जा रहा है, जिसमें गुरु ब्रह्मानंद सेवा समिति, गुरु ब्रह्मानंद स्टूडेंट यूनियन व रोड़ न्यूज लाइव चैनल मुख्य सहयोगी की भूमिका अदा करेंगे। पवन ढाकला ने बताया कि समारोह में प्रदेशभर से मंत्रियों, विधायकों और जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन रविवार को रोड़ धर्मशाला में किया गया। समारोह को सफल बनाने और खिलाडिय़ों के लिए व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर विचार विमर्श हुआ। पवन ढाकला ने बताया कि खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने वाले कोच भी सम्मानित होंगे। गुरु ब्रह्मानंद आश्रम से संत दर्शना देवी अपने आर्शीवचन देने के लिए समारोह में पहुंचेगी। बैठक में पवन ढाकला, शीशपाल लाठर, निर्मल दहिया, समरदीप बरसाना, सुरेश कमालपुर, नीलम कैंसा व वीरेंद्र अहर आदि मौजूद रहे।