डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेक्टर 4 करनाल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रतिभागियों ने सुंदर कृतियों से अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित स्वच्छ भारत अभियान चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने स्वच्छता का संदेश दिया। किसी छात्र ने गंदगी के ढेर बनाए, तो किसी छात्र ने गंदगी को साफ करते लोगों की पेंटिंग तैयार की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर गवर्नमेंट कॉलेज संस्कृत प्रोफेसर श्रीमती सरिता आर्य उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों की पेंटिग की प्रशंसा की और कहा कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन की ओर से बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया है। इससे न सिर्फ बच्चों को प्रतिस्र्धा का मौका मिलेगा, बल्कि बहुत कुछ सीखने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस चित्रकारी के माध्यम से बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। बच्चे देश का भविष्य है और स्वच्छता जैसे अभियान को आगे बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका रहेगी। कार्यक्रम के अंत में डीएवी स्कूल ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।