करनाल, 2 जुलाई : मानवता जन शक्ति फाउंडेशन द्वारा गांव पधाना में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अर्पणा हॉस्पिटल के अनुभवी डाक्टर्स, सग्गू डेंटल क्लीनिक नीलोखेड़ी द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में पहुंचे 227 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और डॉक्टरों और संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
वहीं डॉक्टर्स की टीम द्वारा नेत्र रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, व जनरल स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं मरीजों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व अन्य सभी टेस्ट निशुल्क किए गए और दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की गई। शिविर में समाजसेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रवीन राणा ने संस्था के इस नेक कार्य की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि मानवता जनशक्ति फाउंडेशन सही में मानवता के जन कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए उन्होंने फाउंडेशन के संस्थापक हरदीप राणा का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद व बीमार व्यक्ति के लिए इस तरह के कैंप लगाकर लोगों की सेवा करना सेवा धर्म का काम है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को इस नेक कार्य में भाग लेते रहना चाहिए ओर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर संस्थापक हरदीप राणा, सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण राणा, अनाज मंडी तरावड़ी के प्रधान सुभाष गुप्ता, कुलदीप चौहान बिजना, राजबीर राणा, अनुराधा काम्बोज, सुजीता मान, नरेश चौहान, सरपंच आशीष राणा, उर्मिला टाया, सीमा पासवान, तम्मना बहल, कुलदीप राणा, धूम सिंह राणा, नैन सिंह, प्रदीप राणा कृष्ण दत शर्मा, रणधीर राणा, रविन्द्र ढुल,अनिल, गौरव आदि उपस्थित रहे।