समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहिन्द्र सिंह नरवाल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मा. कर्मबीर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल इंचार्ज संजय कुमार ने की और मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापक डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम मेहर और मोहन लाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यापक प्राध्यापक वीनू ग्रोवर, वीरेन्द्र राणा, सुरेश कुमार, सुशील पारासर, राममेहर, विनोद, प्रदीप, राज कुमार जांगड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।
सांस्कृतिक समारोह में पांच राज्यों के लोकनृत्यों आधारित देश भक्ति फ्यूजन ने सबका मन मोह लिया। स्वच्छ भारत पर आधारित नाटिका, बुजुर्गों के सम्मान पर आधारित नाटक जिम्मेदार कौन ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। छोटा बच्चा जान कर गीत पर की गई कोरियोग्राफी ने खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में गांव से बड़ी संख्या में बुजुर्गों, युवाओं व महिलाओं और अभिभावकों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम की तारीफ की। सरपंच कर्मबीर सिंह ने 11हजार रूपये का पुरस्कार देकर बच्चों व अध्यापकों का हौंसला बढ़ाया। समारोह में 200 से अधिक बच्चों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। बीईओ ने कहा कि चोचड़ा का स्कूल आदर्श स्कूल बनने की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की विभिन्न मंचों पर हिस्सेदारी कुशल व मेहनती अध्यापकों के नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाई है।
फोटो कैप्शन:-असंध खण्ड के गांव चोचड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।