नीलोखेड़ी/ करनाल, 22 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत निगदू मंडल के कारसा डोड गांव में सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने की, जबकि संचालन मंडल अध्यक्ष राजपाल ने किया। सम्मेलन में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि बीते एक दशक में मोदी सरकार ने गरीब कल्याण, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक मंचों पर भारत की साख को सुदृढ़ करने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार पर प्रहार किया गया। जहां पहले घोटाले ही सरकारों की पहचान बन गए थे, वहीं आज पारदर्शिता और जवाबदेही भाजपा की पहचान है।
सुभाष चंद्र ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के प्रति समझौता न करने की नीति अपनाई है।अब भारत आतंकवादी हमलों का सिर्फ विरोध नहीं करता, बल्कि उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब भी देता है।सर्जिकल और एयर स्ट्राइक इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता बृज ठक्कर ने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बिना पर्ची बिना खर्ची” के नीति से मेहनत करने वाले युवा जैसे उच्च पदों तक पहुंच रहे हैं।अब युवाओं को पता है कि सिर्फ पढ़ाई और मेहनत से ही आगे बढ़ा जा सकता है।
कार्यक्रम में सह वक्ता राजेंद्र दादूपुर ने कहा कि अब भारत केवल रक्षा उपकरणों का आयात करने वाला देश नहीं रहा। अब भारत में बने हथियार और रक्षा सामग्री अन्य देशों को निर्यात की जा रही है। यह देश को न केवल आत्मनिर्भर बना रहा है, बल्कि विदेशी मुद्रा भी ला रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में एक नए युग की ओर कदम बढ़ाए हैं।
सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी जन जागरण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। इसमें बताया गया कि 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि आयोजन होगा। 25 जून को काला दिवस के रूप में आपातकाल की बरसी मनाई जाएगी और 29 जून को ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण बूथ स्तर पर किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र राणा, डॉ बलबीर वर्मा, मलखान सिंह, शिवेंद्र , संत सिंह राणा, कृष्ण चंद,कुलदीप शर्मा,भरतु राम , वीरेंद्र सिंह, अमीचंद ,सुरेश कुमार, सतीश कुमार,कदम सिंह व सूरजभान आदि मौजूद रहे।