निसिंग 21 जून। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन निसिंग- चिड़ाव ब्लॉक स्तर पर हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। योग शिविर में हरियाणा गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का योग की महत्ता को लेकर लाइव उद्बोधन सुना गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा कि योग तन और मन के विकारों को दूर करके हमें विभिन्न रोगों से मुक्ति दिलाता है। इससे वात-कफ-पित्त का संतुलन कायम होता है। योग हमारी प्राचीन पद्धति है, जिसे आज पूरा विश्व अपना रहा है।
योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। आज दुनिया के विभिन्न देशों में योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। नियमित योगाभ्यास से जीवन एवं मानसिक क्षमता में भी वृद्धि होती है। प्रात: काल नियमित योग करने से जहां शरीर में स्फूर्ति आती है, वहीं हमारा अंदरूनी तंत्र भी मजबूत होता है और हमें विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक है तो वह कठिन से कठिन कार्य को भी बड़ी आसानी और बेहतर ढंग से कर सकता है।
योग दिवस कार्यक्रम में योग शिक्षकों द्वारा निसिंग खंड के अधिकारियों व कर्मचारियों, स्कूली बच्चों को योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया गया। योग प्रोटोकॉल के दौरान योग शिक्षक डॉ टी. आर. मिनोचा, प्रतिभा, रीना सेठी, विनीता गुप्ता तथा योग सहायक मुकेश, सोनूपाल व कुसुम द्वारा योग साधकों को विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई गई।
योग साधकों को इन सभी आसनों से मिलने वाले अनेक लाभों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। योग शिविर का समापन शांतिपाठ के साथ किया गया। कार्यक्रम के पश्चात आयुष विभाग की ओर से मुख्य अतिथि को पौधा सहित गमला देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा योग शिक्षक व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बी डी पी ओ दिगम्बर सिंह, आयुष विभाग से ब्लॉक इंचार्ज ए एम ओ डॉ प्रियंका, को-इंचार्ज ए एम ओ डॉ सुनील, एस ई पी ओ अनूप, डॉ भावना, डॉ विक्रम सिंह चौहान, ग्राम सचिव राकेश भोला, सुखदेव, प्रदीप कुमार, तेजेन्द्र सिंह, फार्मासिस्ट आशीष, मुकेश, सविता, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी वर्कर्स व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।