नारायणगढ़, 21 जून। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नारायणगढ़ में खंड स्तर पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम शिवजीत भारती ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम शिवजीत भारती ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रूप से इसका अभ्यास करें।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। जो यह संदेश देती है कि व्यक्ति का स्वास्थ्य और धरती का स्वास्थ्य आपस में जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा बनाने का आह्वान किया है, वह समाज को स्वस्थ, सक्षम और नशामुक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इसके सफल क्रियान्वयन में हर नागरिक का सक्रिय सहयोग जरूरी है।
एसडीएम शिवजीत भारती ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण भी अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण ही हमें अनेक बीमारियों से बचा सकता है। इसी कड़ी में कार्यक्रम के अंत में वन विभाग द्वारा उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए गए ताकि वे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिया गया संदेश सभी उपस्थित लोगों ने देखा और सुना।
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के तीन जिलों के प्रभारी सुरेंद्र सैनी, प्राध्यापक संजय धीमान व कुलवंत सिंह तथा अन्य प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया और उनसे होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में सभी लोगों ने पूरी निष्ठा के साथ योग किया और संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग करेंगे।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, बीडीपीओ जोगेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश बिंदल, सीडीपीओ मीक्षा रंगा, स्टैनो नवीन सैनी, आयुष विभाग से डॉ. अखिलेश, मनोज कुमार, फार्मासिस्ट रमेश कुमार, योग सहायक, पीटीआई टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर, योगा टीचर, बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, पार्षद, पंच-सरपंच सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।