करनाल, 19 जून। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि मलेरिया व वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी संबंधित विभाग जिला को मलेरिया मुक्त करने के लिए आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।
उपायुक्त उत्तम सिंह वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय मलेरिया कार्यसमिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहें थे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को वेक्टर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, जेई व चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों की रोकथाम हेतु सहयोग व समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने शहरी निकाय विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों को कहा कि गांवों व शहर में डेंगू केसो के घरों के आस-पास फॉगिंग करवाना सुनिश्चित करें। वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए की जाने वाली आई.ई.सी. गतिविधियों में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे व शहर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर आई.ई.सी. के लिए ऑडियो चलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी बीडीपीओ को कहा कि वे उनके अधीन आने वाले सभी गांवो की ग्राम सफाई कमेटी से गांव में साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में सिविल सर्जन डा0 पूनम चौधरी ने बताया कि जिला में 2 सब डिविजनल अस्पताल, 8 सीएचसी, 25 पी0एच0सी0, व 150 सब सेंटर हैं जो जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में मलेरिया के आंकड़े काफी कम हुए है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली एंटी लारवा एक्टिविटी तथा मलेरिया पॉजिटिव केसिज को दी जाने वाली आर0टी0 के द्वारा मलेरिया पर काबू पाया जा सकता है लेकिन डेंगू पर काबू पाने का एकमात्र साधन साफ-सफाई है क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी मे ही पनपता है। साफ-सफाई का कार्य आप सभी के सहयोग से ही संमय है। उन्होंने बताया कि मलेरिया / डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार की आईईसी एक्टिविटीज़ की जा रही हैं, जिसके अन्र्तगत शहर में विभिन्न स्थानों पर मलेरिया / डेंगू के प्रति जागरूकता के फ्लक्स तथा बैनर लगवाये गए है।
इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा0 अनु शर्मा ने बैठक में शिक्षा विभाग से अपील की कि स्कूल की छतों पर कोई ऐसा अनुपयोगी सामान न रखें जिस मे पानी इक?_ा हो क्योंकि यह मच्छरों के पनपने का साधन बन सकता है। प्रत्येक स्कूल रविवार को ड्राई डे मनाएं तथा स्कूल की टैक़ियों व कूलरों को अच्छी तरह से साफ करें व स्कूलों में प्रात: की सभा में बच्चों को वेक्टर बोर्न बीमारियों के बारे में बताये। इसके साथ-2 उप सिविल सर्जन (मले0) ने सभी विभागों से अपील की अपने-2 कार्यालयों में वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त करें व उनके नाम व पद, मोबाइल नंबर सहित सिविल सर्जन कार्यालय करनाल में भेजें।