करनाल, 19 जून : राजपूत सभा करनाल एवं विर्क अस्पताल करनाल की ओर से 22 जून के निशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यकारिणी की मीटिंग के दौरान राजपूत सभा के प्रधान डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप नम्बरदार व महासचिव बृजपाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डा. सूरज सिंह अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। यह शिविर सेक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप भवन, करनाल में आयोजित किया जा हा है।
शिविर में जांच के दौरान ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, प्लस, एस.पी.ओ-2 और डॉक्टर्स की विस्तृत परामर्श सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जांच शिविर का उद्देश्य हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।