December 7, 2025
18

अंबाला, 19 जून –  
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत वीरवार को जिला प्रशासन व आयुष विभाग के सौजन्य से हर्बल पार्क अम्बाला शहर के नजदीक से योग मैराथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजबीर रंगा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार व अन्य मौजूद रहे।

इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार ने कहा कि योग जीवन का अभिन्न अंग है। योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। नियमित रूप से योग करके हम अनावश्यक बीमारियों से भी बच सकते हैं। आज आयोजित योग मैराथन में एचएपी बटालियन के जवान, जिला पुलिस, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ योग संस्थान से जुड़े प्रतिनिधियों व सदस्यों ने इसमें भाग लेकर योग की महत्वता बारे लेागों को जागरूक करने का काम किया। विद्यार्थियों व खिलाडियों ने हाथों में पट्टिकाएं जिसमें योग है अनिवार्य बाकी सब बेकार, योग लाएगा स्वास्थ्य का राज, इसे धारण करने से स्वस्थ बनेगा समाज, ना कोई कष्ट न कोई रोग जब जीवन मेंं होगा योग इत्यादि के माध्यम से योग से जुडऩे बारे संदेश दिया।

एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम व ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पहले से ही बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी जगहों पर कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करना है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग-थीम पर मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि 20 जून को पायलट रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा ताकि 21 जून को मनाए जाने वाले कार्यक्रम के तहत सभी तैयारियों बारे जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक योग प्रोटोकोल के तहत आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से उपस्थित सभी को योग की महत्वता बारे जागरूक करेंगे।

– आज आयोजित योग मैराथन हर्बल पार्क अम्बाला शहर से शुरू होकर पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस, शौर्य चौक, पुलिस लाईन, सैशन हाउस, ऑफिसर कालोनी से होते हुए हर्बल चौक पर आकर सम्पन्न हुई। मैराथन में शामिल प्रतिभोगियों में काफी उत्साह था। पुलिस के जवानों के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों, खिलाडियों व अन्य ने शामिल होकर सभी को योग से जुडऩे बारे प्रेरित किया।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डा. नरेश, संदीप मलिक, कोच राम, एसएचओ बलदेवनगर रमेश कुमार के साथ-साथ योग संस्थान से जुड़े प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.