19 जून 2025
आयुष विभाग करनाल
आयुष विभाग करनाल के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ0 सतपाल ने बताया कि जिला करनाल की नोडल अधिकारी सुश्री मोनिका एच0सी0एस0 नगराधीश के दिशा निर्देशन में जिला करनाल में 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने व हरित योग अभियान तथा योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा के तहत विभागीय निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
आयुष विभाग करनाल के योग विशेषज्ञ डॉ अमित पुंज ने बताया कि आज दिनांक 19 जून 2025 आयुष विभाग करनाल के आदेशअनुसार आयुष योग सहायकों ने अपनी अपनी व्यायामशाला एवं निकटवर्ती पांच स्थानों सहित कुल 146 गांवों में योग जागरण यात्रा निकाली जिसमें लगभग 3650 प्रतिभागी शामिल हुए आयुष विभाग करनाल द्वारा आज करनाल के सभी *8 ब्लॉकों में घरौंडा, मुनक, निसिंग, असंध्, नीलोखेड़ी, इंद्री , कुंजपुरा तथा करनाल में आयुष योग सहायकों द्वारा विभिन्न गाँवों में योग जागरण यात्रा निकाली गई
जिसमें ग्रामीण लोगों ने एवं वहां के सरपंच एवं मेंबरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह यात्रा गांव की गली- गलियों में योग करो ,निरोग रहो हर घर योग ,घर- घर योग, एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग, योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा, अबकी बार हरित योग के नारे लगाते हुए निकाली गई ,आयुष योग सहायकों ने सभी ग्रामीणों को 21 दिवस को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा योग को नियमित रूप से करने की प्रेरणा दी
आयुष विभाग करनाल के ब्लॉक इंचार्ज डॉ नितिन रोहिला ने बताया कि आगामी 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए आयुष विभाग करनाल द्वारा सभी ब्लॉकों में 20 जून को पायलट रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा जिसमें करनाल की पायलट रिहर्सल अनाज मंडी करनाल में आयोजित की जाएगी