अंबाला, 19 जून –
वीसी के माध्यम से उन्होने बताया कि सीईटी की एक महीने के बाद लिखित परीक्षा प्रस्तावित है, इसके तहत हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत जो सैंटर चिन्हित किए गए है उन सैंटरों में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए ताकि सभी जगहों पर परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके।
प्रदेश में इस परीक्षा को लेकर 13.50 लाख अभ्यार्थियों पंजीकरण करवाया है और इस परीक्षा के लिए करीब 1684 परीक्षा केन्द्र बनाए जाने प्रस्तावित हैं। अभ्यार्थियों की संख्या को देखते हुए यह परीक्षा दो या तीन दिन करवाई जा सकती है और यह परीक्षा 4 से 6 चरणों में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्त अपने जिलों से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि वहां पर परीक्षा के दृष्टिगत सभी सुविधाएं दुरूस्त हों। इसके साथ-साथ अन्य जो व्यवस्थाएं है वह भी होनी चाहिए।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला अम्बाला में इस परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों की सूची कमीशन को उपलब्ध करवा दी गई है। जिला शिक्षा विभाग के सौजन्य से सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी करवा दिया गया है। सभी व्यवस्थाएं वहां पर दुरूस्त हैं। वीसी के दौरान जो दिश-निर्देश मिले है उनकी अनुपालना के तहत सभी कार्य किए जाएंगे। वीसी उपरांत उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिए कि जो भी परीक्षा के दृष्टिगत हिदायतें होगी उसकी अनुपालना के तहत परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है।
बैठक में एसीयूटी राहुल कनवरिया, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम विनेश कुमार, जिला खजाना अधिकारी सुनीता गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मूलचंद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला छानवी के प्राधानाचार्य यशपाल ढांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि मूलचंद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला छानवी में ऑनलाईन दाखिला फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है। आईटीआई में चलाए जा रहे इंजिरियरिंग व गैर इंजिनियरिंग ट्रेडों में सत्र 2025-26 के दाखिले हेतू ऑनलाईन पंजीकरण विभागीय वैबसाईट www.itiharyana.gov.in व https://admissions.itiharyana.
उन्होंने बताया कि मूलचंद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला छानवी में दाखिल हेतू निशुल्क ऑनलाईन फार्म भरे जा रहे हैं । जिनके लिए संस्थान में हैल्प डैस्क बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि अभी तक 884 अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन पंजीकरण करवाया गया है। संस्थान में प्रत्येक व्यवसाय यूनिट में 75 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति तथा 25 प्रतिशत सीटें अन्य वर्ग के प्रार्थियों से भरी जाएंगी। दाखिला लेेने वाली छात्राओं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय तीन लाख रूपए से कम हो उनको प्रत्येक वर्ष 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रशिक्षाण अवधि के दौरान सरकार द्वारा 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
दाखिला प्राप्त श्रेणी की महिलाओं व अनुसूचित जाति से सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप एक हजार रूपए तक की टूल किट निशुल्क प्रदान की जाती है। दाखिल पिछडा वर्ग के हरियाणा निवासी छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप योजना के तहत केवल शैक्षणिक भत्ता पंाच हजार रूपए प्रतिवर्ष दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि दाखिला हेतू मैरिट एवं सीट अलॉटमैंट जारी होने बारे पूर्ण सूचना के लिए विभाग की वैबसाईट पर संपर्क किया जा सकेगा। उन्होंने प्रार्थियों से अनुरोध किया कि वह दाखिला वैबसाइट का यिमित अवलोकन करते रहे। प्रार्थियों से शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी, परिवार पहचान पत्र इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां तथा फीस दाखिला फार्म में हीऑनलाइन अपलोड करवाई जाएगी ताकि दाखिला कार्य हेतु प्रार्थियों को संस्थान जाने की आवश्यकता न पडे। ट्रेडों एवं संस्थानों की नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रार्थी विभाग की आईटीआई हरियाणा ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। दाखिले हेतु प्रार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाईन सेवा मोबाईल नम्बरों 0171-2643876, 9416513044 पर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। दाखिला फार्म भरने के इच्छुक प्रार्थियों के पास अपनी निजी ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है।