गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला कैंट इन दिनों विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों के लिए एक रोचक और कौशल-आधारित समर कैंप का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करना है।
इस कैंप में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध शैक्षणिक सत्रों और रचनात्मक गतिविधियों का समावेश किया गया है। इस शिविर की मुख्य विशेषताओं में संचार कौशल (कम्युनिकेशन स्किल्स) पर विशेष ध्यान दिया गया है। छात्र कॉलेज की अत्याधुनिक भाषा प्रयोगशाला (लैंग्वेज लैब) में आयोजित इंटरैक्टिव गतिविधियों और सत्रों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाना, उनकी भाषा दक्षता को निखारना और आपसी संवाद कौशल को मजबूत करना है।
इसके साथ ही, छात्रों को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी भी दी जा रही है, जिसमें एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल जैसी आवश्यक सॉफ्टवेयर के प्रयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। ये सत्र विशेष रूप से उन छात्रों के लिए उपयोगी हैं जिन्हें डिजिटल संसाधनों की सीमित उपलब्धता है, और इससे उन्हें शैक्षणिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने इस पहल की सराहा करते हुए कहा कि यह कैंप पारंपरिक कक्षा शिक्षण से आगे बढ़ते हुए छात्रों को सार्थक एवं उपयोगी सीखने के अवसर प्रदान करने की कॉलेज की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फैकल्टी सदस्य एवं लैंग्वेज लैब प्रभारी सुश्री हर्षिता, छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, ताकि हर प्रतिभागी इस अनुभव से अधिकतम लाभ उठा सके।