December 7, 2025
1

फतेहाबाद, 18 जून।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य में नशे की समस्या हरियाणा से भी ज्यादा है फतेहाबाद जिले की सीमाए पंजाब के साथ लगती है। ऐसे में फतेहाबाद जिले में नशे के विरूद्ध और ज्यादा गंभीर प्रयासों की जरूरत है।

वे बुधवार को लघुसचवालय स्थित जिला परिषद हाल में जिला विकास, समन्वय एंव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही थी। बैठक में राज्ससभा सांसद सुभाष बराला, टोहाना से विधायक परमवीर सिंह, रतिया से विधायक जरनैल सिंह, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, फतेहाबाद की जिला उपायुक्त मनदीप कौर, पुलिस अधीक्षक सिंद्धात जैन, एडीसी अनुराग ढालिया, डीएमसी संजय बिश्नोई,जयपाल सिंह लाली, अरविंद शर्मा, लाल बहादुर खोवाल, राजेश चाडीवाल सहित फतेहाबाद जिले के आला अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा व जयपाल सिंह लाली भी मौजूद थे। बैठक में भाग लेने पहुंची सांसद कुमारी सैलजा का लघु सचिवालय पहुंचने पर उपायुक्त मनदीप कौर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तो वहीं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का स्वागत डीएमसी संजय बिश्नोई ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद जिले के क्राइम व नशे की गंंभीर समस्या बने पुलिस अधीक्षक सिंद्धात जैन से पूछा कि आप जानकारी दे कि पुलिस नशे के विरूद्ध क्या अभियान चला रही है। अपराधों के नियन्त्रण के लिए क्या प्रसास हो रहे है।

पुलिस अधीक्षक सिंद्धात जैन ने कहा जिला फतेहाबाद पुलिस नशे को लेकर हाई अलर्ट पर है। नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ने की पुरी कोशिश की जा रही है। जिले में अपराध ना हो इस बात के पुलिस पूरे प्रयास कर रही है। अपराध घटित हो जाने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने पर पुरी तरह से कामयाब हो रही है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य में नशे की समस्या हरियाणा से भी ज्यादा है फतेहाबाद जिले की सीमाए पंजाब के साथ लगती है। पुलिस को और ज्यादा प्रयास करने होंगे।

सासंद कुमारी सैलजा ने बैठक में फतेहाबाद जिले की स्वास्थय सेवाओं को लेकर भी जानकारी मांगी। बैठक में मौजूद डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल सर्जन डा. शरद तुली ने बताया कि फतेहाबाद जिले में सरकार ने 83 चिकित्सकों के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए थे जिनमें 15 ने ज्वाईन कर लिया है। टोहाना के विधायक परमवीर सिंह ने बैठक में कहा कि टोहाना में थोड़ी सी बरसात होते ही शहर में पानी खड़ा हो जाता है। शहर टोहाना के डै्रनेज सिस्टम को और ज्यादा मजबूत किया जाए। बैठक में सांसद कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद जिले में गंभीर रूप धारण किए हुए सेम की समस्या के समाधान के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए। कुमारी सैलजा हिसार-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन बारे पूछा कि अब इस मामले में क्या अपडेट है। इस पर बैठक में सांसद कुमारी सैलजा को बताया गया कि इस मामले में जिला प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं है।

 

दिशा बैठक में सांसद सैलजा ने नगरपरिषद् फतेहाबाद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर के बीचोबीच डिवाईडर पर पुरानी ग्रिल को रिपेयर के नाम पर दो करोड़ का टैंडर कर दिया गया है। डिवाइडर की जिस ग्रिल पर सात साल पहले विजिबिलिटी का सवाल उठा था, दुर्घटनाएं हो रही थी। अब नया निर्माण करते समय समस्या का समाधान करने की बजाए समस्या को और बढ़ा दिया गया। सांसद कुमारी सैलजा के इस प्रश्न का बैठक में मौजूद नगरपरिषद् अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

बैठक में फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरियां व रतिया के विधायक जरनैल ने अपने क्षेत्र की कई समस्याओं व विकास योजनाओं के बारे बात उठाई व पिछली बैठक में रखी गई समस्याओं के समाधान की रिर्पोट भी मांगी। समाचार लिखे जाते समय तक दिशा फतेहाबाद की बैठक जारी थी।

 

सांसद ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने दें और यदि कोई समस्या आती है तो उसे तुरंत हल करें। सांसद ने कहा कि टोहाना बस स्टैंड के शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए और निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के जो आरोप लग रहे है उसकी सच्चाई जानने के लिए जांच होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि फतेहाबाद शहर के बीचो-बीच एक पपिया पार्क कांग्रेस शासन काल में विकसित हुआ था पिछले 10 वर्षों में पपिया पार्क बहुत बुरी हालत में है शहर में एकमात्र पार्क है उसमें नाम मात्र सुविधाएं हैं, इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैै।

फतेहाबाद में ग्रीन बेल्ट पर नगर परिषद अधिकारियों के संरक्षण में अधिकतर जगहों पर कब्जा किया गया है ग्रीन बेल्टों का अस्तित्व भी खत्म होता चला जा रहा है ग्रीन बेल्ट गंदगी डालने का ढेर बन चुकी है और यहां से गंदगी महीनों उठाई जाती। इस अवसर पर समस्त पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.