करनाल, 18 जून। उपनिदेशक खेल राकेश पांडे ने बताया कि महानिदेशक खेल विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बॉक्सिंग (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन 27 जून से 29 जून 2025 तक जिला पंचकूला में किया जाएगा, प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल्स के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि करनाल जिले के इच्छुक खिलाडिय़ों के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन 23 जून को प्रात: 9 बजे स्थानीय कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।