रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन ने राजकीय प्राइमरी स्कूल प्रेमनगर में बच्चों को शारीरिक स्वच्छता व पर्यावरण की सफाई को लेकर जागरूक करने के लिए सेमिनार लगाया गया। रोटरी इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट वाश इन स्कूल के तहत यह सेमिनार लगाया गया। 600 विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधी टिप्स दिए गए। रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौरव तुली ने बच्चों को हाथ साफ करने के बारी-बारी से 12 तरीके बताए। उन्होंने कहा कि गंदे हाथों की वजह से शरीर में कीटाणु प्रवेश कर जाते हैं,
जिससे शरीर धीरे-धीरे बीमारियों से घिर जाता है। क्लब की अध्यक्ष नूतन नारंग ने बच्चों को दांतों के रख रखाव संबंधी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि दांतों को साफ और स्वच्छ रखने से आपके चेहरे की सुंदरता तो बढ़ती ही है व दांतों से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके दांत स्वच्छ व चमकदार बने तो उसके लिए आपको अपने खानपान की आदतों पर ध्यान देना होगा और इसके लिए बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए तथा ब्रश करने की विधि को भी विस्तार से बताया। क्लब के सचिव डा. वीके कालड़ा ने क्विज कार्यक्रम के तहत बच्चों से स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका बच्चों ने खुशी-खुशी जवाब दिया तथा बच्चों को पारितोषिक दिए गए। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों में अध्यक्ष नूतन नारंग, सचिव डा. वीके कालड़ा,रोटेरियन सुभाष नारंग, केके गंभीर, गौरव तुली, सुनील कालड़ा, आशु गोयल, रीतू तुली, निवेदिता कालड़ा, आरूषि, गुरदेव, भूमि हंस, स्कूल के हैड टीचर रामनिवास सोलंकी, गुरनाम सिंह सतीश कुमार, सोनिया, मनीषा शर्मा, हेमलता व सुनीता मौजूद रहे।