केडीबी के मानद सचिव एवं जींद रैली के संयोजक अशोक सुखीजा ने बताया कि 15 फरवरी को जींद में होने वाली मोटर साईकल रैली में प्रदेश के हजारों कार्यकर्ता अपनी-अपनी मोटर साईकल से पहुंचकर अपने नेता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत करेगें। इस रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
रैली के संयोजक अशोक सुखीजा ने जारी ब्यान में कहा कि जींद मोटर साईकल रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी मोटर साईकल का पंजीकरण करवाया है। रैली में कार्यकर्ता को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा सभी व्यापक प्रबंध कर लिए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा पुलिस व पैरा मिल्ट्री फोर्स तैनात की गई । रैली में सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन और संयम रखने के निर्देश दिए गए है। यह रैली अनुशासन की दृष्टि से काफी प्रभावशाली रहेगी। कार्यकर्ताओं को रैली की सफलता के लिए डयूटी सौपी गई है, जिसे सभी कार्यकर्ता बडे स्वाभिमान से अपनी-अपनी डयूटी पर आज से ही पहुंच गए है। यह रैली अपने आप में इसलिए भी विशेष होगी कि इसमें कोई भाग-दौड, अफरा-तफरी का माहौल नही रहेगा, बल्कि सभी कार्यकर्ता अपने अतिथि को ध्यान से सुनेगे। इस रैली से विपक्ष को भी सीखने व प्रेरणा का मौका मिलेगा।