हरियाणा राज्य इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला करनाल एवं हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला करनाल के संयुक्त तत्वावधान में आजआज प्रकाश पब्लिक स्कूल में विश्व रेडक्रॉस दिवस विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुप्रिया की अध्यक्षता में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ रेड क्रॉस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्राथमिक प्रवक्ता विक्रम चौहान ने बताया कि 8 में को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है जिसमें हम मानव कल्याण की भलाई के लिए अनेक कार्य करते हैं तथा बच्चों को जीवन रक्षक एवं आपदा से बचने के उपाय करते हैं।

डॉ विक्रम चौहान ने प्राथमिक चिकित्सा ‘आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार दी जाए’ यह बताया तथा स्काउट मास्टर बलराज जी ने प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुप्रिया चौधरी ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ‘इस प्रशिक्षण से विद्यार्थी जागरूक होंगे एवं भविष्य में इसका लाभ उठा सकेंगे।
इस कार्यक्रम में बच्चों को आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक सहायता की विशेष जानकारी के साथ-साथ प्रयोगात्मक अभ्यास के द्वारा बच्चों को शिक्षक दिया गया व विक्रम चौहान एवं स्काउट मास्टर बलराज को विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा सम्मानित किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को स्कार्फ वोगल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, शिविर के सफल संचालन में विद्यालय के सभी सदस्यों के साथ-साथ रवि कुमार का विशेष सहयोग रहा।
