December 23, 2024
IMG_20180206_131039 (1)
मंगलवार को युवा समाज सेवा संगठन ने मानव सेवा संघ के सभागार में पाकिस्तान-भारत के बार्डर पर शहीद हुए कैप्टन कपिल कुण्डू, हवलदार रोशनलाल, रायफल मैन सुभम सिंह, रामअवतार की याद में श्रद्धासुमन अर्पित किए व श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन अजय सिंह अमुपूर ने सैंकड़ों युवाओं को संबोधन में बताया कि या तो सरकार शहीद हुए हमारे सैनिक भाईयों की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान से युद्ध करे व आर पार की लड़ाई लड़े या उनसे संबंध स्थापित करे। हर रोज हमारे भाई शहीद हो रहे हैं क्या ऐसा चलता रहेगा। कब तक हमारे भाई शहीद होते रहेंगे ? कब तक शहीदों को पैसा देकर उनकी आवाज को दबाया जायेगा ? कब तक भारत माता की जय जयकार ऐसे ही होती रहेगी ?
हमें इंसाफ चाहिए नहीं तो सभी युवा सडक़ों पर आ जायंगे और सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। हमारा देश हर बार मुँह की खाकर बैठ जाता है और दुश्मन हमारे सिर पर बैठा हुआ। शहीदों के परिवार से जाकर पूछे नेता की उनके परिवार पर कैसे दु:खों का पहाड़ टूटा हुआ है। छोटे-छोटे बच्चे बिना पिता के कैसे बिलखते हैं। उनकी पत्नियों का कैसे सुहाग उजड़ता है। एक माता पिता या एक ही पुत्र हो जिसने बड़े अरमानों से पाला पोसा, पढ़ाया लिखाया। सरकार उनकी भावनाओं को महसूस करें, सुने, समझें और कड़े निर्णय लें। इस अवसर पर अमन राणा रायसन, प्रवीन चूहड़ माजरा, अंशुल शालवन, शाहिल अमुपुर, विरेन्द्र पतनपूरी, नीरज राणा बरास व अन्य युवाओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अलग अलग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.