December 7, 2025
27906452_2023520427664964_265250847_o (1)

करनाल के प्रीतम नगर में स्तिथ एकता बजाज शोरूम पर डिस्कवर बाईक के दो नए माॅडल लाँन्च किए गए। कंपनी ने 110 सी.सी. और 125 सी.सी. के इन दोनों नए माॅडलों में आधूनिक एल.ई.डी. , डी.आर.एल. लैम्प , डीजिटल मीटर और आकर्षक डिज़ाईन दिया है। शोरूम पर मौजूद ग्राहकों ने बाईक को चला कर भी देखा। इस मौके पर चरण सिंह, रोहताश, कुलदीप आदि उपस्तिथ रहे। साथ ही शोरूम मैनेजर राजेश छाबड़ा ने बाईक के फ़ीचरस समेत फाईनेंस स्कीम के बारे में भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.