राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गांव में रोजगार की अवसर मुहैया करवाने के लिए समूह की महिलाओं को गांव में ही मिल्क क्लेकशन सैंटर स्थापित करके वीटा दूध कम्पनी को दूध सप्लाई किया है। इस मिल्क क्लेकशन सैंटर को खण्ड के ओर गांवो में स्थापित करने को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने वीटा के सीईओ एस0के सेतिया के साथ मीटिंग की।
जिसमें उन्होंने खण्ड में ओर मिल्क क्लेकशन सैंटर खुलवाने को लेकर बात कहीं तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इस कार्य को वरीयता के आधार पर शुरू करने को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक जुबीन सालू को इस पहल को बरकरार रखने हेतू निर्देश दिए।
बैठक के दौरान वीटा के सीईओ एसके सेतिया ने बताया कि उक्त योजना के तहत् मिल्क प्रोड्यूसर सोसाइटी को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि दूध की गुणवत्ता के आधार पर दुगध उत्पादक को उचित मूल्य देना उनका मुख्य उद्देश्य है ताकि दुध का प्रदेश कहे जाने वाले हरियाणा प्रदेश में दुध की मात्रा को बढाया जा सके। इस दौरान डीएफएम रामभक्त, पीआरपी सरिता, स्टौंडी मिल्क क्लेकशन सैंटर संचालक तथा अन्य मौजूद रहे।