November 23, 2024
 सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव खण्ड करनाल व घरौंडा के गांवो में निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान एडीसी सुबह के समय खण्ड करनाल के डबरकीकलां तथा नसीरपुर गांव में गए, जहां उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् बनाएं जाए रहे सोख्ते गड्ढों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्राम पचायत सरपंच और उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि गांव में अतिरिक्त जल भराव एवं ओवरफ्लों को रोकने तथा गांव की निकासी व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सोख्ते गड्ढे अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा कि अगर आपकी पंचायत इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने में जल्द ही कामयाब हो जाती है तो इन गांवो को रोल मॉडल के रूप में भी प्रस्तुत किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने दोनो गांवो में किए जा रहे कार्यों की काफी सराहना की और जल्द ही शत-प्रतिशत कार्य को पूरा करने की बात कही।
इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजकुमार सन्धू, डबरकी के सरपंच पूर्णचंद व नसीरपुर के सरपंच सुशील कुमार, खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक पूर्णचन्द सैनी, एबीपीओ परमाल, जेई रमेश कुमार, ग्राम सचिव संजय डांगी तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान दोपहर में किया खण्ड घरौंडा के दो गांवो का दौरा
एडीसी दोपहर को खण्ड घरौंडा की ग्राम पंचायत सदरपुर के गांव ततारपुर तथा ग्राम पंचायत गढ़ी भरल के गांव डेरा रामरंग में निर्माणाधीन सोख्ते गड्ढों के निरीक्षण के लिए गए। जहां उन्होंने गांव ततारपुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् करवाएं जा रहे कार्यों की सराहना की तथा गांव डेरा रामरंग में जल्द से जल्द कार्यों को पूरा किए जाने बारे सम्बन्धित खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक व ए0बी0पी0ओ को आदेश दिए।
इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजकुमार सन्धू, ग्राम सचिव विक्रम, मदन, एबीपीओ स्नेहलता, पंच और  अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.