कोयर गांव को सीतमाई से जोडऩे वाली सडक़ पर गंदा पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर कई-कई फुट पानी इक्टठा हो गया है, जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को इस गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है। जिला करनाल ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष बृजभूषण कोयर ने कहा कि यह सडक़ वर्षों से खस्ताहाल में है। अब जोहड़ों का पानी सडक़ पर आकर जमा हो गया है। इससे महामारी फैलने का अंदेशा है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। अगर यह पानी सडक़ों को पार कर गया तो लोगों के घरों में घुस जाएगा, जिससे भयंकर हालात पैदा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली हर सडक़ की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। पानी जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि यह पानी खेतो में घुस गया तो सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो जाएंगी। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां से पानी निकासी का प्रबंध किया जाए और सडक़ की मरम्मत की जाए या फिर नई सडक़ का निर्माण हो।