
पानीपत/दीपाली धीमान : न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स विभाग गीता यूनिवर्सिटी द्वारा संतुलित आहार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डाइट क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। डाइट क्लिनिक का शुभारंभ जीयू के प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने रिबन काट किया। उन्होंने कहा की डाइट क्लिनिक का उद्देश्य छात्रों व स्टाफ सदस्यों को संतुलित व पोषण आहार के प्रति जागरूक करना है। इससे छात्रों और स्टाफ को संतुलित आहार कार्यक्षमता को विकास होगा।
कार्यक्रम का संचालन विभाग की अध्यक्षा डा रीनू राणा ने की। आहार विशेषज्ञ परी खुराना ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार, स्वस्थ जीवन शैली और सही पोषण की आवश्यकता है। उचित खानपान हमारी शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाता है। हमें समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए।
जांच के बाद विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। नियमित खान-पान और नियमित व्यायाम भी मानसिक तनाव को कम करता है। इस दौरान स्टाफ सदस्यों व छात्रों का बीएमआई कर उन्हें डाइट चार्ट दिया गया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को फ़ास्ट फ़ूड और जंक फ़ूड से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।